India vs England ध्रुव जुरेल को पहला test खेलने का मौका मिला 22 वर्षीय ध्रुव जुरेल को विकेट कीपिंग के लिये चुना गया है भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने (बीसीसीआई ) ने 25 जनवरी को England के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिये अपना खिलाडी की घोषणा कर दिया है जिसमे ध्रुव जुरेल को इशान किशन के जगह पर लिया गया है इशान किशन अभी ब्रेक पर है
India vs England Test match player
बीसीसीआई ने 16 खिलाड़ीयो की घोषणा की जिसमे इंडिया के तेज गेद बाज मौहम्मद शमी भी सामिल नही है क्यूंकि की पिछ्ले साल नवंबर मे वन डे विश्व कप अभियान के दौरान लगी टखने कि चोट से अभी उभर नही पाये है प्रसिध्द कृष्णा भी चोट के कारण बाहर है उनको रणजी ट्राफी के मुकाबले मे चोट लग गई जिससे ओ भी नही खेल सकते जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 130 रन दे कर 2 विकेट लिये थे
इसे भी पढ़े :- इंडियन क्रिकेट टीम का नया प्लयेर कौन आया है।
आवेश खान ने अपनी जगह बरकरार रखी है आवेश खान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ए के लिये उनके अच्छे प्रदर्शन के लिये टीम मे लिया गया है आवेश खान भारत कि तरफ से एक मजबुत गेद बाज होंगे ।
टीम इंडिया के तेज गेद बाज जसप्रित बुमराह सिराज और मुकेश कुमार भी बालर के रुप मे है
भारतीय टीम मे एक नये खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को भी मौका मिला है जो kl rahul के बैकअप के रुप मे ररहंगे इसके पहले ध्रुव मे दक्षीण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच खेले है जिसमे 69 रन बनाये है ध्रुव 22 वर्ष के है जो घरेलू मैचों मे 15 मैच खेले है जिसमे उनके नाम एक सतक और 5 अर्धशतक के शत 790 रन बनाये है
india vs england टेस्ट मैच में भारत की टीम
रोहित शार्मा शुबमन गिल विराट खोहली यशस्वी जायसवाल,श्रेयश अय्यर,kl राहुल,ks भरत, ध्रुव जुरेल,रविचन्द्रन अश्विन रवीद्र जडेजा,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव,मौहम्मद सिराज, मुकेश कुमार,जसप्रित बुमराह, आवेश खान