Redmi Buds 5 : Redmi ने लाया अपना बेस्ट नॉइज़ कांसलेशन earbuds 2024

Redmi Buds 5 रेडमी का एयर बड्स 5 12 फरवरी को लांच कर रहा है जो लोग बेस्ट एयर बड्स खोज रहे थे वो अब रेडमी बड्स 5 को ले सकते है तो आइये इसके बारे जाना जाये इसकी खूबी क्या है और कैसे ये दुसरो से अलग है

Redmi Buds 5
Redmi Buds 5 photo

रेडमी अपना बेस्ट एयर बड्स 12 फरवरी को लांच करने जा रहा है जिसको आप amazon और flipkart से खरीद सकते है अभी इसका प्राइस पता नहीं चला है ये 12 फरवरी को आप लोगो पता चल जायेगा इस बड्स में आप को 12.4mm का dynamic driver with titanium के साथ मिलेगा जिसमे आप को कॉल के लिए AI noise reduction मिलेगा जिससे आप को कॉल करने में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी अगर आप किसी एसी जगह पर है बहुत ज्यादा आवाज हो रही है ये बड्स अपने आप कॉल के वौइस् को बड़ा देगा जिसमे आप सामने वाले के voice को अच्छे से सुन सकते है

इसे भी पढ़िए : Xiaomi 360°Camera : Xiaomi ने लाया है अपना 360 कैमरा

Redmi Buds 5

रेडमी बड्स 5 में आप के सुविधा के लिए dual-device connectivity दिया गया है इसी के साथ ही आप को 46db तक active noise cancellation आप शोर सरबे को काम कर देता जिससे आप अपने पर्सिनल स्पेस का मज़ा ले सकते है इसी के साथ आप को three transparency modes दिया गया है जो आप को अलग अलग परिस्थिति में नॉइज़ को कम या बढ़ाता रहेगा।

Redmi Buds 5 noise cancellation

जैसे अगर आप ज्यादा शोर सरबे के जगह पर है तो उसके लिए Deep noise cancellation का प्रयोग कर सकते है अगर आप सड़क पर चल रहे है तो आप Balanced noise cancellation का प्रयोग कर सकते है आप ऑफिस या लबरी में है तो Light noise cancellation का प्रयोग कर सकते है

रेडमी बड्स 5 में कॉल के लिए आप को 2-microphone AI-based noise cancellation जिसके कारण आप को हवा का भी शोर सुनाई नहीं देगा इसका 2-microphone AI-based noise cancellation हवा को फ़िल्टर कर के आप को आप के कॉल को क्लियर करता है जिससे आप को लगेगा की हम आमने सामने बात कर रहे है

Redmi Buds 5 audio

रेमी बड्स 5 में आप को 4eq सेटिंग दिया जिससे आप अपने साउंड को सही कर सकते है। रेडमी बड्स 5 हर पहलू में आरामदायक है इसको आरामदायक और फिटबनाने के लिए क्लासिक ईयरबड डिज़ाइन किया गया है।

Redmi Buds 5 Case

रेडमी बड्स 5 के केस की बात करे तो लाइट और सॉफ्ट बनाया गया है। जिसमे व्हइट ब्लैक और स्काई ब्लू कलर दिया गया है

Battery capacity

Battery की बात करे तो बिना चार्ज किए 10 घंटे म्यूजिक सुन सकते है बिना केस के और केस के साथ आप 40 घंटे तक यूज़ कर सकते है इस बड्स में फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है जो 5 मिनट चार्ज करने पे आप 2 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते है। इस बड्स में इस साथ 2 डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए स्मार्ट कनेक्टिविटी दिया गया है 5.3 Bluetooth के साथ टच कण्ट्रोल दिया गया है।

Redmi Buds 5 गूगल फ़ास्ट पेअर

गूगल फ़ास्ट पेअर दिया गया है आप को बस बड्स को खोलना है और एक क्लिक से आप कनेक्ट कर सकते है। और इस बड्स को कनेक्ट करने के लिए आप को Xiaomi app डाउनलोड कर के इसके सेटिंग को आप आसानी से बदल सकते है जैसे इसके टच नॉइज़ कंक्लेशन और म्यूजिक का सेटिंग बदल सकते है।

Specifications

ModelM2316E1
ColoursBlack, White, Sky Blue
earbud Total weight42g
Battery capacity54mAh
Charging case480mAh
Charging portType-C
Wireless connectionBluetooth 5.3
Communication range10m (open space free of obstacles)

Leave a comment