Dhruv jurel इंडियन टीम का नया प्लेयर ध्रुव जुरेल कौन है कौन है जो इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट डेब्यू खेलने जा रहे है। बी सी सी आई ने जैसे ही भारतीय टीम का नाम की घोषणा की उसमे 22 वर्षीय ध्रुव जुरेल का नाम भी आया है जिसके बारे मे सब जनना चाहते है कौन है ध्रुव जुरेल ।
ध्रुव जुरेल का इंडियन क्रिकेट टीम में डेब्यू
इंडियन टीम का नया प्लेयर ध्रुव जुरेल कौन है
इंडियन टीम का नया प्लेयर ध्रुव जुरेल कौन है इंडिया vs इंग्लैंड का टेस्ट मैच होने वाला है 25 जनवरी को जिसमे बी सी सी आई ने टीम इंडिया के 16 प्लयेर का नाम एलान किया जिसमे रोहित शर्मा कैप्टन होंगे बुमराह वाइस कैप्टन होगे इसी टीम मे 22 साल के ध्रुव जुरेल को भी। मौका मिला है वह kl राहुल और ks भरत के साथ विकेट कीपर के विकल्फ होंगे
ध्रुव जुरेल का परिचय
ध्रुव जुरेल का जन्म 21 जनवरी 2001 को आगरा मे हुआ था ध्रुव ने क्रिकेट स्कूल से खेलना सुरु किया जिसके बाद ध्रुव जुरेल का मन क्रिकेट मे लगने लगा उसके बाद ध्रुव ने उत्तर प्रदेश की अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 भी खेले है ध्रुव जुरेल का सैयद मुश्ताक अली ट्राफी मे 2020-21मे उत्तर प्रदेश के लिये आपन t20 देब्यू किया था
इसे भी पढ़े :- T20 वर्ल्ड कप 2024 कब है।
Dhruv jurel का क्रिकेट कॅरिअर
इंडियन टीम का नया प्लेयर ध्रुव जुरेल कौन है
ध्रुव जुरेल ने 2020 मे अंडर -19 वर्ल्ड कप भी खेले इस टूर्नामेंट मे वाइस कैप्टन भी थे भारत को फाइनल मे बंगला देश से हार का समना करना पडा इस टूर्नामेंट मे जुरेल ने 6 मैच खेले जिसमे तीन परियो मे बलेबजी करते हुये 44,50 की औसत से 89 रन बनाये और एक अर्ध सतक भी लगाये थे। Dhruv jurel का क्रिकेट कॅरिअर
ध्रुव जुरेल को राजस्थान रायल्स ने 20 lakh मे खरीदा था टीम मे उन्हे फिनिशर की भुमिका दी ज्ञी थी ध्रुव जुरेल ने अपने ipl सीजन मे 172,73 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाये ipl 2023 मे इनका स्कोर 38 नाबाद रहा ipl 2024 मे भी ध्रुव राजस्थान रायल्स के तरफ से खेलते नजर आयेंगे ।
ध्रुव जुरेल भारत के ए टीम का भी हिसा थे पिछ्ले महिने उन्होनें साउथ अफ्रीका का दौरा किया जिसमे दुसरे मैच मे 69 रनो की अच्छी पारी खेली ध्रुव जुरेल ने घरेलू क्रिकेट first क्लास मे 15 मैच खेले है जिसमे उन्होने 790 रन बनाये है जिसमे 1 सतक और 5 अर्ध है वही लिस्ट ए मैच 10 खेले है जिसमे 189 रन बनाये है